18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी ने बतौर सांसद ली शपथ
Parliament Session 2024 : आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. पहले दिन नए सांसद शपथ ले रहे हैं. पीएम मोदी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शपथ ले चुके हैं.
पीएम मोदी ने लोकसभा सत्र को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने हमारी सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश दिया है, हमारी नीतियों, इरादों पर सहमति की मुहर लगायी है. हम हमेशा सभी को साथ लेकर चलने, देश की सेवा करने के लिए आम सहमति बनाने, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई और उसके बाद प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए बनाए गए पैनल के सदस्य सांसदों को शपथ दिलवाई गई. इस पैनल में 5 सदस्यों को रखा गया है.
अब प्रोटेम स्पीकर ही सभी सांसदों को शपथ दिलवा रहे हैं. इस बार विपक्ष पिछली बार के मुकाबले मजबूत है. ऐसे में NEET परीक्षा और बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर संसद में ज़ोरदार बहस देखने को मिल सकती है. स्पीकर पद को लेकर भी तस्वीर साफ़ नहीं है. सरकार के सामने आम राय बनाने की चुनौती है, लेकिन स्पीकर चुनाव पर सहयोगी दल बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में लोकसभा स्पीकर बीजेपी से होने की पूरी संभावना है. स्पीकर के चुनाव के लिए 26 जून का दिन तय है. स्पीकर के अलावा डिप्टी स्पीकर पद पर भी घमासान संभव है.