ChhattisgarhRegion

अभिकल्प फाउंडेशन की पहल से आरंग में प्रारंभ हुआ पहली कम्युनिटी लाइब्रेरी

Share


रायपुर। बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर अभिकल्प फाउंडेशन द्वारा मदर्स प्राइड स्कूल आरंग कैंपस में अभिकल्प लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। शिक्षाविद, साहित्य प्रेमियों एवं समाज सेवियों की उपस्थिति में आरंग के इस प्रथम कम्युनिटी लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया।
अभिकल्प फाउंडेशन के संस्थापक गौरव शुक्ला ने बताया कि इस लाइब्रेरी में हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ ही छत्तीसगढ़ी साहित्य भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी सीजी पीएससी, व्यापम इत्यादि की किताबें भी उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर विभिन्न अतिथियों ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और अभिकल्प लाइब्रेरी को समाज के लिए एक ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करने की इस पहल की सराहना की। वालंटियर्स की उल्लेखनीय उपस्थिति और उनकी सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से शिक्षा और ज्ञान की शक्ति को उजागर किया गया। अभिकल्प लाइब्रेरी की अनूठी बात यह है कि यहाँ कोई भी किताब डोनेट कर सकता है जिससे कि अन्य लोग भी उस किताब का ज्ञान हासिल कर सकें। उद्घाटन समारोह में मदर्स प्राइड स्कूल के संचालकगण, आरंग एवं रायपुर के प्रबुद्ध जन, समाज सेवी, शिक्षाविद शामिल हुए ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और स्वयंसेवकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और लोगों को इस तरह की पुस्तकों को दान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button