ChhattisgarhPolitics
मानसून सत्र में वित्त विभाग पांच विधयेक पेश करेगी

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में वित्त विभाग पांच विधेयक पेश करेगी। इसमें पेंशन फंड और ग्रोथ एण्ड स्टेबिलिटी फंड भी शामिल है। इस तरह का एक्ट लाने वाला प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान रिकार्ड 5 विधेयक ला रहे हैं। स्टेट कैपिटल रीजन के लिए एक्ट के साथ पेंशन फंड और प्रदेश के ग्रोथ एण्ड स्टेबिलिटी के लिए एक्ट लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का एक्ट बनाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बनने जा रहा है। इसी तरह से जीएसटी में विभिन्न टैक्सों में 25 हजार के पेनाल्टी वाले 10 साल से पुराने पेंडिंग केस हैं, जिनको समाप्त करने का निर्णय लिया है। इससे 40 हजार से अधिक व्यापारियों के 65 हजार से अधिक प्रकरण में लाभ मिलेगा। उनको अब अलग-अलग जगहों पर चक्कर लगाने से मुक्ति मिलगी।
