ChhattisgarhRegion

दी फियरफूल गर्ल उपन्यास का राजकुमार कॉलेज में हुआ विमोचन

Share


रायपुर। भीमैनदास अंजना तारवानी की पोतौ एवं विजय प्रियल की पुत्री प्रीत तारवानी ने 13 वर्ष की आयु में अंग्रेजी उपन्यास दी फियरफुल गर्ल किताब लिखी है, जिसका विमोचन उनके विद्यालय राजकुमार कॉलेज में विधिवत्हुआ।
उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में देते हुए प्रीत तारवानी ने बताया कि कम आयु की बच्चियों का स्कूलों अथवा अन्य स्थलों पर डरा सहमा रहना ही उन्हें उन्हें इस उपन्यास को लिखने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 8वीं में अध्ययनरत प्रीत ने बताया कि उक्त उपन्यास का विमोचन राजकुमार कॉलेज के असेंबली हॉल में उनकी शिक्षिका सीमा सिद्दकी के हाथों सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि उपन्यास की कथा वस्तु में सहमी हुई बच्ची आगे जाकर आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर अपने निर्णय स्वयं लेने लगती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button