ChhattisgarhCrime

पिता ने दो नाबालिग बच्चों के साथ ज्वेलरी शॉप में की चोरी

Share

बलौदाबाजार-भाटापारा। एक पिता ने अपने बेटों के साथ ज्वेलरी शॉप में चोरी की। यह मामला पलारी थाने के ग्राम वटगन की है। जहाँ सोने-चांदी की दुकान की पिछली दीवार तोड़कर और अपने बच्चो को अंदर भेज कर नकदी और चांदी के 28 सिक्के पार कर दिए। यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी के अनुसार, ग्राम वटगन निवासी तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अगस्त की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ है और पीछे की दीवार में एक तोड़कर कर गल्ले से 28 चांदी के सिक्के समेत रुपए कुल 24600 चोरी चले गए हैं।
पलारी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें में दो नाबालिग दुकान में नज़र आए।. जांच में पता चला कि दोनों आरोपी लड़के अपने पिता धर्मेंद्र बंजारे के साथ थे। , जिसने उन्हें दीवार तोड़ने और अंदर घुसने की योजना बनाई थी।आरोपियों में धर्मेंद्र बंजारे 34 निवासी और दो नाबालिग आरोपी ग्राम वटगन आदि शामिल हैं। इनको गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने दोनों नाबालिगों से पूछताछ की, उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र बंजारे के साथ चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया। इसके बाद मुख्य आरोपी धर्मेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की रकम समेत चांदी के सिक्के और दीवार तोड़ने में इस्तेमाल औजार जब्त किया गया ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button