ChhattisgarhCrime
खेत पहुंचे हिरन के शावक को किसान ने मार डाला

कवर्धा। किसान ने जंगल से निकलकर खेत पहुंचे हिरण शावक की डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। मांस के लालच में रात के अंधेरे में ले जाते लोगों ने उसे देख लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी ।सूचना मिलने का बावजूद वनअमला मौके पर नहीं पहुंचा। पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेऊर से लगे बीट क्रमांक 477 की है। जहां ग्रामीणों को खेत के मेड़ में पत्तों से ढंका एक हिरण शावक का शव खून से लथपथ मिला। मृत हिरण के सिर पर चोट के निशान थे । ग्रामीणों का आरोप है कि खेत के मालिक ने हिरण के मांस के लिए डंडे से पीट-पीटकर हिरण को मार दिया है। खेत के किनारे पत्तों से ढक दिया था, ताकि किसी की नजर ना पड़े और मौका पाकर ले जा सके। कबीरधाम जिले के जंगल में ग्रामीणों का अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है।
