Chhattisgarh

परिवार ने ईसाई धर्म छोड़कर अपनाया सनातन धर्म

Share

सरोना तहसील के ग्राम घोटियावाही में एक परिवार के पांच सदस्यों ने तीन साल पहले ईसाई धर्म अपनाने के बाद अब पुनः अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में लौटने का निर्णय लिया है। परिवार को पहले लालच और बहकावे में धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी आस्था और परंपराओं को याद करते हुए मूल धर्म में वापसी की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने परिवार का स्वागत किया, उनके पैर धोए, गंगा जल छिड़का और पगड़ी पहनाकर लाल बंधन बांधकर सम्मानित किया।

सर्व समाज के अध्यक्ष कमल किशोर कश्यप, ग्राम सरपंच राजेन्द्र मरकाम, पूर्व सरपंच कन्हैया नेताम और कई समाजिक सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि इस कदम से समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, सर्व समाज की ओर से 14 दिसंबर को कांकेर में विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य मतांतरण जैसी अवैध गतिविधियों को रोकना और समाज को जागरूक करना है। रैली नरहरदेव मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button