परिजनों ने रेसिडेंसियल स्कूल के छात्र की मौत के लिए अधीक्षक को ठहराया जिम्मेदार

बीजापुर। जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बालक रेसिडेंसियल स्कूल दुगईगुड़ा में तीसरी कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र नीतीश ध्रुवा उम्र उम्र 6 वर्ष निवासी ग्राम जिनिप्पा की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से बीमार था, दो दिन पहले ही परिजन उसे घर लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता अर्जुन और मां रत्नी का कहना है कि दो दिन पहले पोटाकेबिन के अधीक्षक ने उन्हें बुलाया। फिर बच्चे को उनके साथ घर भेज दिया, उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी। जिसके बाद जब बच्चे को घर लेकर गए तो उसकी हालत और बिगड़ती गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए बालक रेसिडेंसियल स्कूल दुगईगुड़ा के अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है। यदि पहले जानकारी दे देते तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि बच्चे को मलेरिया था। हालांकि मेडिकल जांच और पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बच्चे की मौत किस कारण से हुई।
