सकल जैन समाज ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर। काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले की सकल जैन समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि अमावस्या की पूजा हेतु एकत्र जैन भाई बहनों ने एक स्वर में पहलगाम हमले को देश की एकता को तोडऩे की साजिश बताया है। महासचिव महेन्द्र कोचर ने कहा कि भारत देश भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के सिद्धांतों पर चलने वाला देश है यहाँ सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग भाई चारे से मिलजुलकर रहते हैं, एकता ही हमारी शक्ति है। कोचर ने कहा कि हमले की निंदा करते हैं लेकिन महावीर स्वामी का अहिंसा परमो धर्म ही विश्व शांति का मूलमंत्र है।
अमावस्या पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के मध्य में वर्धमान चोपड़ा ने किया असुर को वश में हो गुरु किया असुर को वश में भजन के माध्यम से दादागुरुदेव से प्रार्थना की अब पहलगाम के असुरों को कड़ी सजा दो। आतंकी हमले में शहीद 28 हिन्दू भाइयों को श्रद्धांजलि देते हुए नवकार महामंत्र का सामुहिक जाप किया गया। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में अमावस्या के अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वर्धमान चोपड़ा दीप्ती बैद प्रसन्न चोपड़ा हुनर बरडिय़ा राजनांदगांव व विवेक बैद ने दादागुरुदेव की बड़ी पूजा की विधि सम्पन्न कराई। तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है , दरबार तेरा दादा जन्नत का नजारा है भजन से हुनर बरडिय़ा राजनांदगांव ने समा बांध दिया।
इस अवसर पर महेन्द्र कोचर , डॉ योगेश बंगानी , नीलेश गोलछा , अमर बरलोटा मनोज झाबक , सरला बैद, सीम झाबक, दीप्ती बैद महेन्द्र कोठारी , वर्तिका चोपड़ा , संतोष झाबक , प्रसन्न चोपड़ा , शरद चोपड़ा , पृथ्वीराज गोलछा , पदम् बोथरा प्रकाश पारख आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
