ChhattisgarhRegion

हाथी ने कमार बच्ची को पटक-पटककर मार डाला

Share


धमतरी। नगरी ब्लॉक के रिसगांव आमाबहार में बीती रात करीब 11 बजे हाथी ने बच्ची को घर से उठाकर बाहर निकाला और पटक-पटककर मार डाला।
बताया जाता हैं कि हाथी शावक है जो बीते दिनों पोटाश बम की चपेट में आकर घायल हुआ था, उसकी हालत चिंताजनक हुई, तो जंगल सफारी के डॉक्टरों ने इलाज किया। कैंप लगाकर 24 घंटे निगरानी की। शावक की जान बचाने हरसंभव प्रयास किया तब जाकर उसकी जान बची। 3 नवंबर को शावक अघन रिसगांव रेंज में मौजूद थे। देर रात हाथी जंगल की ओर चला गया और आक्रमक होकर वन विभाग के कर्मचारियों को भी खदेड़ा। जैसे-तैसे जान बचाकर भागे। आधी रात उसने कमार बस्ती में सोई 3 साल की कमार बच्ची को कुचलकर मार डाला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंपने के साथ ही मुआवजा राशि भी दे दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button