Madhya Pradesh

आवासीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से कमजोर

Share

नर्मदापुरम के आवासीय विद्यालय की हालिया जांच ने शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर कर दी है। कलेक्टर सोनिया मीना ने सेमरी हरचंद के पास स्थित शासकीय जनजातीय बालक आश्रम शाला छात्रावास सिद्धपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चे हिंदी, अंग्रेजी और गणित के आसान सवालों के उत्तर भी नहीं दे सके, और सिलेबस भी अधूरा था। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों में सीखने की क्षमता है, लेकिन शिक्षक पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह स्थिति चिंता का विषय है, क्योंकि आवासीय विद्यालय का उद्देश्य जनजातीय बच्चों के भविष्य को संवारना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button