ChhattisgarhCrimeRegion

अपने ही पिता से विवाद कर रहे नशे में धुत आरोपी को किया गया जेल दाखिल

Share


कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने अपने ही पिता से विवाद कर रहा था, आरोपी युवक पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा करने कर रहे आरोपी हरीशचंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू के अनुसार ग्राम कंडेल निवासी जोहन राम यादव की शिकायत पर कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता के पुत्र हरीशचंद्र यादव उम्र 33 वर्ष ने नशे की हालत में अपने पिता से झगड़ा किया। आरोपी ने पिता को पुलिस में शिकायत करने के लिए भी धमकाया। पुलिस के समझाने पर भी आरोपी नहीं माना। वह आक्रोशित होकर शिकायतकर्ता से बदसलूकी करने लगा। मारपीट की धमकी देते हुए गाली-गलौज भी करने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएसएस, 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी के न्यायालय चारामा के समक्ष आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button