जनपद के बाबू और चपरासी का कमाल 25 क्विंटल सरकारी दस्तावेज कबाड़ी को बेचा

महासमुंद। जनपद पंचायत में कार्यरत सहायक ग्रेड- 3 राजेश गजभिए और चपरासी ने मिलकर बीते 10 अगस्त को जनपद पंचायत के प्रस्ताव के बिना और अधिकारी की जानकारी के जनपद पंचायत के 25 क्विंटल रिकार्ड, दस्तावेज और शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायतों में वितरण किए जाने वाले पुस्तकों को कबाड़ी को बेच दिया। जिसकी जनपद सीईओ को भनक तक नहीं लगने दी। जबकि शासकीय रिकॉर्ड या दस्तावेजों को बेचने से पहले जनपद पंचायत के सामान्य सभा में प्रस्ताव लाया जाता है। इसके बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत एक समिति गठित कर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करा कर बेचा जाता है। और बिक्री की राशि को शासकीय मद में जमा किया जाता।
इस सम्बन्ध में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर और पूर्व सदस्य योगेश्वर चंद्राकर ने कहा कि नियम विरूद्ध दस्तावेज बेचा गया है। इसकी लिखित शिकायत की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने कहा कि यह जांच का विषय है। विभागीय जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उसके बाद ही संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
