Madhya Pradesh

18-24 घंटे की दूरी होगी घटाई, दिग्विजय सिंह ने वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव रखा

Share

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जोधपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है। वर्तमान में भोपाल-जोद्धपुर मार्ग का सफर 18 से 24 घंटे तक लंबा है, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड और आधुनिक ट्रेन सेवा से यह समय काफी कम हो जाएगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस ट्रेन से मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच बेहतर कनेक्टिविटी तो सुनिश्चित होगी ही, यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प भी मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेगी और रेल मंत्रालय से इस मांग पर निर्णय आने का इंतजार सभी को है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button