
देशभर में यूपी भाजपा की चर्चा है। ऐसे में पार्टी की आंतरिक राजनीति पर उठापटक के मध्य उत्तरप्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी का बयान आया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है, सभी को अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है। हम अनुशासन से आगे बढ़ रहे है।नतीजे हमारे उम्मीद के हिसाब से नहीं आए। हम खामियों पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद के बारे में बात करते हुए कहा, “सीएम बदलने की चर्चा गलत है”।
