Chhattisgarh

मंडी रेलवे ओवरब्रिज की जर्जर हालत से बढ़ा हादसों का खतरा

Share

कभी विकास का प्रतीक समझा जाने वाला मंडी रेलवे ओवरब्रिज आज हादसों के लिए खतरे का संकेत बन गया है। करीब 14 करोड़ की लागत से बना यह 759.5 मीटर लंबा पुल महज पांच साल में जर्जर हो चुका है। सतह पर गहरे गड्ढे और बाहर झांकते लोहे के सरिये वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन गए हैं। पुल का सर्पिल आकार और गड्ढों की वजह से विशेषकर दोपहिया वाहन चालक जोखिम में हैं। निर्माण में घटिया सामग्री और कमजोर सीमेंट का इस्तेमाल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। दिनभर पांच हजार से अधिक वाहन इस पुल से गुजरते हैं, लेकिन रखरखाव न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button