ChhattisgarhRegion

उपमुख्यमंत्री ने जवानों एवं नक्सल हिंसा का शिकार बने निर्दोष आदिवासियों को दी श्रद्धांजलि

Share


जगदलपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज 16 अप्रैल को वर्ष 2006 और 2008 की नृशंस घटनाओं में बलीदान हुए जवानों एवं नक्सल हिंसा का शिकार बने निर्दोष आदिवासियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने सोशल मीडिया के ङ्ग हैंडल में वीडियो पोस्ट कर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि 16 अप्रैल हमारे प्रदेश के इतिहास में एक अमानवीय, रक्तरंजित और दु:खद स्मृति के रूप में दर्ज है। वर्ष 2006 में बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरकीपार स्थित पुलिस पोस्ट पर नक्सलियों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला आज भी हमें झकझोर देता है। इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी ‘ए’ कंपनी के 4 वीर जवान एवं 7 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) वीरगति को प्राप्त हुए। 1 पुलिसकर्मी और 3 एसपीओ गंभीर रूप से घायल हुए। उनका बलिदान हमारी सुरक्षा और संविधान की रक्षा के लिए था, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते।
उन्होंने आगे कहा कि इसके दो वर्ष पश्चात16 अप्रैल 2008 को बीजापुर थाना क्षेत्र के पामेड़ के जंगलों और खेतों में मुखबिरी के संदेह में 6 निर्दोष आदिवासी – माड़वी देवा, माड़वी कुंजाम, माड़वी सोमारू, माड़वी केसा, माड़वी आयता और करतम देवा (सभी निवासी कंचाल) की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। यह न केवल अमानवीयता का चरम था, बल्कि उस आदिवासी समाज पर एक गहरा आघात है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों और पीडि़त परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। नक्सल हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी और एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण छत्तीसगढ़ का निर्माण ही हमारे वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button