Chhattisgarh

नई गाइडलाइन दरों पर प्रतिनिधिमंडल ने CM से की मुलाकात

Share

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शाम उनके निवास कार्यालय में क्रेडाई, रियल एस्टेट और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जगदलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्य में 20 नवंबर 2025 से लागू नई गाइडलाइन दरों को लेकर प्राप्त सुझावों, ज्ञापनों और आपत्तियों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक 7 दिसंबर 2025 को हुई थी। इस बैठक में पंजीयन और मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल और जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण और व्यापक निर्णय लिए गए, जो 8 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और विधायक किरण देव भी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button