नगरवासियों के भागीदारी सें मनाया जायेगा दलपत सागर में दीपोत्सव – पांडे

जगदलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आगामी 14 जनवरी 2026 को जगदलपुर स्थित ऐतिहासिक दलपत सागर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि शहर को स्वच्छता, सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर आज शनिवार को आयोजित बैठक में महापौर संजय पांडे ने शहर के सभी वर्गों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों से इस दीपोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि जगदलपुर की सांस्कृतिक पहचान और स्वच्छता अभियान को सशक्त करने का सामूहिक प्रयास है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजन को सामूहिक सहभागिता के साथ सफल बनाया जाएगा, ताकि दलपत सागर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय गरिमा को संरक्षित किया जा सके। दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का संदेश, जल-संरक्षण एवं सांस्कृतिक एकता को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
महापौर संजय पांडे ने समस्त शहरवासियों से आग्रह है कि वे इस दीपोत्सव में सहभागी बनकर स्वच्छता और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा दें। आइए, दीपों की रोशनी से दलपत सागर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं गौरवशाली बनाएं तथा स्वच्छ जगदलपुर के संकल्प को साकार करें।
दलपत सागर आइलैंड मे दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु आज के बैठक मे कार्यक्रम की रुपरेखा बनाते समय प्रमुख रूप से जगदलपुर महापौर संजय पांडेय निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, अनिल लुंकड़, संपत झा, धीरज कश्यप, राम नरेश पांडे, विधु शेखर झा, संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मण झा, एच वाई कुकड़े, कल्पना वर्मा, सुलता महाराणा, अनिल अग्रवाल, मुकेश सिंह, राजकुमार पाठक, अनिल झा, शशिनाथ पाठक, रतन व्यास, धर्मेंद्र महापात्र,कलविंदर सिंह, वीरेंद्र बहुते, रितेश सिन्हा ,गोपाल भारद्वाज, हेमंत श्रीवास,विजय बहादुर व सृष्टि की टीम, दलपत सागर बचाओ अभियान की टीम,त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, माहेश्वरी ठाकुर, गीता नाग,कलावती कसेर,रोशन सिसोदिया,राजपाल कसेर, ममता राणा,बसंती समरथ, राधा बघेल, सतरूपा मिश्रा सहित अन्य विभिन्न संगठन के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे







