Sports

विनेश फोगाट मामले पर फैसला फिर से टला, करना पड़ेगा इतने दिन का इंतजार और

Share

Vinesh Phogat Silver Medal : विनेश फोगट को ओलंपिक रजत पदक मिलेगा या नहीं, इसको लेकर फैसला आना बाकी है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर (सीएएस) ने इसपर फैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया है।

फोगाट को महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती श्रेणी में फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी ओर से सीएएस में अपील की गई है कि उन्हें संयुक्त रजत दिया जाए। फिलहाल इस मामले पर फैसला लगातार टल रहा है। अब 16 अगस्त पर लोगों की निगाह टिकी है।

यह इस मामले के संबंध में CAS द्वारा दूसरी बार फैसला टाला गया है। सुनवाई पहले 9 अगस्त को हुई थी, जिसका निर्णय 10 अगस्त तक आने की उम्मीद थी। हालांकि, इसे पहले 13 अगस्त तक टाला गया और अब इसे 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।

बता दें कि खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से एड-हॉक डिवीजन की स्थापना की गई थी और इसने यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ अपने अंतिम मैच से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश की अपील को स्वीकार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button