ChhattisgarhRegion

नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का किया आयोजन

Share


बीजापुर। जिले के दक्षिण बस्तर के सुदूर व संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 228वीं बटालियन ने नागरिकों के हित में मानवीय पहल करते हुए नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया, जिसमें लगभग 500 ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। ये चिकित्सा शिविर 24, 25 और 26 दिसंबर 2025 को कोरगुट्टा, जीड़पल्ली-2 और जीड़पल्ली-1 में स्थापित कंपनी कैंपों में लगाए गए थे।
इन शिविरों का आयोजन बटालियन कमांडेंट लतीफ कुमार साहू के मार्गदर्शन और डिप्टी कमांड / वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप वर्मा के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत किया गया। शिविरों के दौरान ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण, मलेरिया की जांच और उपचार, गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श, तथा आयरन व कैल्शियम की गोलियां प्रदान की गईं। इन तीनों शिविरों के माध्यम से आसपास के गांवों के लगभग 490 ग्रामीणों जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे, सभी ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय सहायता प्रदान करना सीआरपीएफ की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button