ड्राइवर हत्या कांड में कोर्ट ने दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई

रायपुर। राजधानी अंतर्गत अभनपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोला स्थित पुराना जैतखाम के पास 14 अप्रैल 2023 को रायपुर के ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। जिसका मामला सामने आया था अब इस मामले में रायपुर के अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश ने दो दोस्तों को आजीवन कारावास और 700-700 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभनपुर निवासी इन दोनों दोस्तों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में 30 अगस्त, शनिवार को न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर की कोर्ट में सुनवाई पूर्ण हुई। अतिरिक्त लोक अभियोजक विजय यादव ने कोर्ट को बताया कि तपन बांधे उर्फ धन्नू और राकेश कुर्रे उर्फ हसन पेशे से लुटेरे हैं। दोनों आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से रायपुर स्थित पुरानी बस्ती निवासी सुनील कुमार वर्मा की हत्या कर दी। आरोपी तपन ने शव को अपने घर के आंगन में गाड़ दिया था और ड्राइवर के पास में रखी नगदी और कार लेकर फरार हो गए।
