रायपुर में होगा देश का सबसे बड़ा पुलिस सम्मेलन पीएम मोदी होंगे शामिल

राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में शामिल होंगे। यह सम्मेलन 29–30 नवंबर तक आईआईएम रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश में पुलिसिंग से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ की राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ का विस्तृत रोडमैप तैयार करना है। “विकसित भारत: सुरक्षा आयाम” विषय पर होने वाले इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, फोरेंसिक विज्ञान और एआई के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह सम्मेलन देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है, जहां कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर रणनीति बनाई जाती है। वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन में कई नवाचार किए गए हैं और इसे देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जाता रहा है। इस बार सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्यों के DGP, पुलिस संगठन प्रमुखों समेत DIG और SP स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए नए और प्रभावी विचार सामने आ सकें।







