ChhattisgarhRegion
शहर के बाहर निगम ने शिफ्ट किया डेयरी, 10 मावेशी भी जप्त

रायपुर। नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र में स्थित डेयरी को आवासीय क्षेत्र से हटाकर शहर सीमा क्षेत्र के बाहर शिफ्ट किया। इसके अलावा डेयरी के 10 मवेशियों को जब्त करने की कार्यवाही की गई।
आवासीय क्षेत्र में डेयरी संचालन के चलते लगातार गन्दगी और प्रदूषण की जनशिकायतें मिलने पर नोटिस देने के बाद भी स्वत: डेयरी नहीं हटाए जाने पर नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेयरी को शहर सीमा क्षेत्र से हटाने की कार्यवाही की गयी और इस सम्बन्ध में जोन स्तर पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान किया गया।
