ChhattisgarhRegion
निगम ने 6 प्रमुख मार्गो को किया नो फ्लैक्स जोन घोषित

रायपुर। नगर निगम ने राजधानी रायपुर के 6 प्रमुख मार्गो को नो फ्लैक्स जोन घोषित कर दिया है। इन पर अब केवल शासकीय विज्ञापन ही नजर आएंगे। नगर निवेश विभाग के उडऩदस्ता टीम ने उक्त 6 प्रमुख मार्गो में नो फ्लैक्स जोन के सार्वजनिक बोर्ड लगा कर विज्ञापन एजेंसियों को आगाह कर दिया है।
जीई मार्ग अंतर्गत टाटीबंध चौक से जयस्तम्भ चौक होकर तेलीबांधा पुलिस थाना चौक मुख्य मार्ग तक, पचपेड़ीनाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज मुख्य मार्ग तक, शहीद भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए कैनाल लीकिंग रोड ट्रेफिक सिंग्ग्रल तक और सिविल लाईन मुख्य मार्ग तक, एनआईटी रायपुर से गोल चौक होकर रायपुरा चौक मुख्य मार्ग तक, जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक होकर बिजली ऑफिस चौक मुख्य मार्ग तक, महिला पुलिस थाना चौक से बूढ़ेश्वर मन्दिर चौक मार्ग शामिल हैं।







