ChhattisgarhRegion
बिना अनुमति के 28000 वर्गफीट भुखण्ड पर अवैध निर्माण को निगम ने तोड़ा

रायपुर। नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड कमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर में टेंगना तालाब के पास लगभग 28000 वर्गफीट भुखण्ड पर बिना अनुमति अवैध रूप से किये गए शेड युक्त गोडाउन निर्माण को नियमानुसार नोटिस देने के बाद भी भू-स्वामी द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर निगम के दस्ते ने जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही की। शनगर निगम जोन 8 के अन्य वार्डों में सड़क बाधा शुल्क और ग्रीन नेट की कार्यवाही करते हुए ई पेनाल्टी के माध्यम से 3000 रुपए जुर्माना सम्बंधित भवन स्वामियों से वसूला गया।







