ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस ने मनरेगा के नियमों में किए गए बदलाव के विरोध में किया प्रदर्शन

Share

कोंडागांव। जिला कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा कानून के नाम और नियमों में किए गए बदलाव के विरोध में रविवार काे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एआईसीसी और पीसीसी के निर्देश पर चौपाटी मैदान में आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की । वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछले 12 सालों से केवल कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का काम कर रही है और कोई नया कार्य नहीं किया गया है।
केशकाल के पूर्व विधायक संत नेताम ने कहा कि भाजपा गोडसे को पूजती है और गांधी विचारधारा से नफरत करती है । मनरेगा में बदलाव इसी का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने स्तर पर कुछ नया नहीं कर सकती, बल्कि केवल पुराने कानूनों में संशोधन कर रही है।
कोंडागांव कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि घोष ने भाजपा को नई योजनाएं बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, भाजपा को नए कानून बनाने चाहिए, हम उनका स्वागत करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से नफरत भाजपा के गोडसे प्रेम को दर्शाती है। घोष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी राम विरोधी नहीं है और नए कानूनों का स्वागत करेगी, बशर्ते वे रचनात्मक हों।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button