Chhattisgarh
दीवानमुड़ा सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर को प्राधिकृत अधिकारी ने किया बर्खास्त

देवभोग। जिला सहकारी बैंक के देवभोग ब्रांच अधीन आने वाली दीवानमुड़ा सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर ऋतिक निधि को सहायक पंजीयक सहकारिता के निर्देश पर प्राधिकृत अधिकारी क्षीरसागर बीसी ने बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि इसी समिति के किसान सदस्य खेमा पांडे, जिनका खाता देवभोग ब्रांच में था। लेकिन गोहरापदर ब्रांच से उनके नाम से 7.91 लाख का फर्जी आहरण नियम विरुद्ध विड्रॉल के सहारे किया गया था। यह कार्रवाई सहायक पंजीयक द्वारा गठित जांच कमेटी के रिपोर्ट की आधार पर की गई।
