Chhattisgarh
“रेल हादसे में कंपनी ने परिवारों का बोझ कम किया”

बिलासपुर में हुए रेल हादसे के बाद पीड़ित परिवारों के लिए राहत की खबर आई है। क्लीन कोल एंटरप्राइजेज प्रा. लि. ने हादसे में जान गंवाने वाले लोको पायलट विद्या सागर कुशवाहा की तीनों बेटियों की शिक्षा और भविष्य में विवाह का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। इसके अलावा, हादसे में जिन परिवार के सभी सदस्य असमय निधन हो गए, उनके एकमात्र बचे बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी भी कंपनी वहन करेगी। कंपनी ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों से स्थिति सामान्य होने पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जाएगी ताकि सहायता प्रक्रिया जल्दी पूरी की जा सके। इस पहल को संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण माना जा रहा है और यह संदेश देती है कि इंसानियत हमेशा जीवित रहती है।







