Chhattisgarh

नागपुर की कंपनी ने राज्य शासन के साथ किया फर्जीवाडा, लगाया करोड़ों का चूना

Share

दुर्ग : राज्य सरकार के शुद्ध पे जल योजना वाटर एटीएम स्थापना का कार्य में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ठेका लेने वाली कंपनी राइट वाटर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नागपुर की कंपनी जिन्होंने पूरे प्रदेश में 195 नग नगर पालिका पंचायतों में शुद्ध पे जल योजना वाटर एटीएम स्थापना का कार्य लिया

कंपनी ने शुरुआत से ही प्रदेश शासन के साथ फर्जी वाडा किया जिसका समय समय पर सरकार को विभिन्न पत्र द्वारा जानकारी दी गई जो निम्न है अनुबंध अनुसार

  1. कंपनी का स्थानीय एड्रेस रायपुर फफडीह का दिया गया जो फर्जी है आज तक कंपनी वहा पर खुला ही नही
  2. कंपनी ने फर्जी वाटर टेस्ट रिपोर्ट सभी निकायों में जमा कर Ro
    Aur uf प्लांट लगाया चूंकि ro का रेत शासन से जायदा मिलना था
    3.कंपनी नीले निकायों में प्रस्तुत बिल में कंपनी CIN no फर्जी दिया ताकि टैक्स से बचा जा सके और शासन को करोड़ों का नुकसान किया जा सके
    4.कंपनी 2018 से gst रजिस्ट्रेशन बंद था फिर भी कंपनी ने शासन से करोड़ों का भुगतान लिया
    5.कंपनी को 2019 में cg शासन द्वारा डिफाल्टर घोषित किया जा चुका है फिर भी कंपनी पर कोई कार्यवाही आज तक नही हुई
    6.कंपनी ने लोकल स्थानीय ठेकेदारों का भुगतान भी काम करवा कर नही दिया जिसके लिए ठेकेदारों ने एफआईआर भी दर्ज करवाया
    7.कंपनी ने विभिन्न नामों से निकायों से भुगतान प्राप्त किया
    8.कंपनी का पीडब्ल्यूडी लाइसेंस भी निविदा मध्य बंद था जिसे बाद में चालू करवाया गया

अब कम्पनी का नया कारनामा फर्जी pan card संलग bank अकाउंट में स्थानीय निकायों में अपना पैनकार्ड देकर भुगतान प्राप्त किया जिसके लिए पुन:शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, फर्जी कंपनी पर तुरंत कार्यवाही किया जाए और अनुबंध अनुसार पेनाल्टी ब्लैकलिस्ट कर कार्यवाही की मांग की गई है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button