ChhattisgarhRegion
पंचायत सचिव के नियमितिकरण के लिए गठित समिति ने अभी तक नहीं दिया अपनी रिपोर्ट – गृहमंत्री शर्मा

रायपुर। पंचायत सचिव के नियमितिकरण को लेकर एक समिति का गठन किया गया था और कमेटी को 30 दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन जमा करना था लेकिन समिति ने अभी तक रिपोर्ट ही नहीं दी इसलिए इनका नियमितिकरण कब तक किया जा सकेगा, इसकी जानकारी देना संभव नहीं है। यह जानकारी विधानसभा में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन में दिए।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक कुंवर निषाद ने गृहमंत्री शर्मा से पूछा था कि पंचायत सचिव के नियमितिकरण को लेकर समिति का गठन किया गया था। समिति को कब तक प्रतिवेदन देना था और प्रतिवेदन पर क्या कार्रवाई की गयी है। जवाब में गृहमंत्री शर्मा ने सदन को बताया कि कमेटी की तरफ से रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने की वजह से नियमितकरण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है।
