रंग रंगीला फागुन श्याम गुणगान का 14 दिवसीय कार्यक्रम 2 फरवरी से

राजनंदगांव। खाटूवाले श्याम प्रभु के महत्वपूर्ण उत्सवों में फागुन महोत्सव का विशेष स्थान है। फागुन शुक्ल एकादशी को अतुलित बलशाली तीन बाणधारी युवक बर्बरीक ने महाभारत के युद्ध के समय भगवान कृष्ण को अपने शीश का दान देकर उनसे श्याम नाम प्राप्त किया था, श्याम प्रभु कलयुग में हारे के सहारे के नाम से पूजे जाते है। फागुन मास प्रारंभ होते ही श्याम प्रभु के भक्तों के बीच भक्ति भाव एवं भजनों से श्याम प्रभु को रिझाने की श्रृंखला का जागरण हो जाता है, इस वर्ष 2 फरवरी से फागुन मास प्रारंभ हो रहा है। श्री श्याम भरोसे परिवार एवं हनुमान श्याम भक्तों के द्वारा इस फागुन मास के प्रारंभ होने के आगामी दिवस 2 फरवरी से महाशिवरात्रि 15 फरवरी तक 14 दिवस श्याम प्रभु का गुणगान विभिन्न भक्तों के घरों में करने का निर्णय लिया है। आयोजन का यह दूसरा वर्ष है।
आयोजन समिति के निखिल मिश्रा एवं श्याम शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस 14 दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन रात्रि 08:00 बजे से नगर के अलग – अलग भक्तों के निवास पर श्याम प्रभु के भजनों की श्रृंखला 2 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। भजन के दौरान फागुन की मस्ती के साथ इत्र, केशर, गुलाब जल एवं फूलों की होली खेली जायेगी।







