Chhattisgarh

जिले की कमान संभालते ही एक्शन मोड में कलेक्टर, 16 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया

Share

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 16 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिले और संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए उन्होंने आज मैदानी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसी कड़ी में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला, महौरा के सहायक शिक्षक प्रफुल्ल तिग्गा, सहायक शिक्षक सरस सोनी, सहायक शिक्षिका रत्ना वर्मा, प्रधानपाठक बेबी सोनवानी, प्राथमिक शाला पटना के प्रधानपाठक पुष्पा जायसवाल, प्रधानपाठक गीता मंडल को स्कूल की शौचालय और परिसर की साफ-सफाई नहीं होने, कार्यालयीन स्टॉफ स्कूल में अनुपस्थित पाए गए. बच्चों को दी जाने वाली पुस्तके खुले में रखी थी, जिस पर पानी टपक रहा था। बच्चे बाहर खेल रहे थे और उन्होंने बताया कि, शिक्षक देरी से आते हैं, साथ ही मध्यान्ह भोजन की कोई तैयारी नही थी। इस वजह से कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button