ChhattisgarhCrimeRegion

छात्रा की मौत मामले में कलेक्टर ने गठित की जांच टीम

Share


कांकेर। जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय के तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हुई ग्यारहवीं की छात्रा का इलाज के दौरान मौत हो गई है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत से नीचे गिर गई थी जिसे गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा के छत से गिरने को लेकर सवाल खड़े हो रहे है, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा छत में धूप सेंक रही थी तभी उसका पैर फिसला और नीचे जा गिरी, लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 से 4 फीट के करीब है, जिससे पैर फिसलने से गिरने की संभावना कम लगती है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है। वहीं सूत्रों से जानकारी निकल कर आ रही है कि छात्रा किसी बात को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रही थी, जिसको लेकर छात्रा ने अपने परिजनों को भी अवगत करवाया था, अब जांच के बाद ही सच सामने आ सकेगा कि छात्रा हादसे का शिकार हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button