कलेक्टर ने दीनदयाल अंत्योदय योजना नई चेतना 4.0 जेंडर रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कांकेर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दीनदयाल अंत्योदय योजना नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय जेंडर अभियान का जिले में बुधवार को शुभारंभ किया गया। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जेण्डर समानता अभियान का उद्देश्य महिलाओं के बीच समानता का वातावरण को तैयार करना है।
इस वर्ष जेंडर समानता अभियान का नारा- एक साथ एक आवाज, समानता के लिये संकल्प का आगाज है। उक्त रथ को जिले के सभी विकासखण्डों में घर, बाजार आदि जगहां पर गीत की धुन के साथ गांव-गांव में भ्रमण कराया जायेगा, ताकि गीत के माध्यम से लोग इस अभियान से जुड़ सके। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि उक्त कैंपेन को चार सप्ताह में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रथम सप्ताह आर्थिक योगदानकर्ताओं के रूप में महिलाओं की भूमिका के प्रति जागरूकता और दृष्टिकोण में बदलाव, द्वितीय सप्ताह महिलाओं के संसाधनों एवं अवसरों तक पहुंच का विस्तार, तृतीय सप्ताह महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा एवं सुरक्षित गतिशीलता तथा चतुर्थ सप्ताह- महिलाओं के बिना पारिश्रमिक देखभाल कार्य को पहचानना एवं कार्यभार का समान वितरण विषय शामिल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शपथ दिलाना, जागरूकता रैली का आयोजन, सांप-सीढ़ी जैसे खेलों एवं गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता, समूह बैठकों आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके तहत 23 दिसम्बर तक नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय जेंडर अभियान का संचालन किया जाएगा।






