ChhattisgarhCrime
क्लर्क ने कोर्ट रूम में लगाईं फांसी

दुर्ग। कोर्ट के एक क्लर्क ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। कुछ लोग कोर्ट रूम पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ। उन्होंने सोमनाथ को फंदे से लटके देखा । इसकी सूचना पुलिस को दी। भिलाई-3 थाना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि क्लर्क सोमनाथ ठाकुर ने मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं है, क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ।
