ChhattisgarhLife Style
बच्चे के फोटोशूट से दी पक्षियों के लिए सकोरे रखने का संदेश

रायपुर । 3 माह के बच्चे कु.पुण्यम सुराना (सुपुत्र भावेश रश्मि सुराना ) के फोटोशूट द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए सकोरा व पशुओं के लिए कोटना रखने का निवेदन किया गया हैं। इसके साथ ही सकोरे का वितरण भी लगातार किया जा रहा है ।
