बाल कल्याण समिति ने बालगृह के बच्चों की पढ़ाई व व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

जगदलपुर । बाल कल्याण समिति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जगदलपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र पाणिग्राही ने बताया कि बालगृह (बालक) में निवासरत 6वीं से 8वीं कक्षा तक के सभी बच्चे इसी विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं। समिति द्वारा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्राप्त की गई। साथ ही शासन की महत्त्वाकांक्षी मध्यान्ह भोजन योजना की स्थिति, गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती धनेश्वरी वर्मा, संतोष कुमार जोशी के साथ विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति ने बच्चों के समग्र विकास, शिक्षा एवं पोषण संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।







