Madhya Pradesh

CM और केंद्रीय मंत्री ने महाकाल अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया

Share

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा महाकाल अन्न क्षेत्र पहुंचे। दोनों नेताओं ने आम श्रद्धालुओं के साथ पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण की और स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। प्रसादी के दौरान उन्होंने सादगी का परिचय देते हुए भोजन के बाद अपनी थाली स्वयं उठाकर निर्धारित स्थान पर रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को अपनाते हुए डिस्पोजेबल सामग्री को डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल परिसर में सभी श्रद्धालु समान हैं और स्वच्छता बनाए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button