ChhattisgarhPoliticsRegion

छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद ने 25वां स्थापना दिवस व प्रादेशिक सम्मेलन की तैयारियों पर की चर्चा

Share


रायपुर।
शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद की आवश्यक बैठक शुक्ल भवन, बूढ़ापारा में सम्पन्न हुई. बैठक में 25 जनवरी 2026, रविवार को आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर में संगठन के 25वें स्थापना वर्षगांठ पर प्रादेशिक सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई.
बैठक को सम्बोधित करते हुये परिषद के संरक्षक पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल ने कहा कि शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल द्वारा स्थापित इस संगठन के 25वें वर्षगांठ पर हम प्रदेश भर के अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका काफी अच्छा परिणाम प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु महामंत्री रामअवतार देवांगन एवं कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन कर रुपरेखा तय की जायेगी. पूर्व मंत्री विधान मिश्रा ने कार्यक्रम को किस तरह सफल बनाया जायेगा पर अपने विचार रखे. महामंत्री रामअवतार देवांगन ने संगठन के सालाना कार्यक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने प्रादेशिक सम्मेलन किस तरह किया जायेगा की रुपरेखा से उपस्थितजनों के अवगत कराया.
बैठक को डॉ. उदयभान सिंह चौहान, नरेन्द्र तिवारी, शरद शुक्ला, उषा रज्जन श्रीवास्तव, आभा मरकाम, जितेन्द्र शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया. बैठक में अधिवक्ता संजय मिश्रा अभनपुर, प्रकाश साकलकर, राजेश गंडेचा महासमुंद, पूर्व पार्षद सुंदर जोगी, डॉ. अजय शर्मा, विकास गुप्ता, राजू सोनी, अधिवक्ता मनोज सोनकर, रवि शर्मा, निसार अहमद, राजू शर्मा, रामचरण यादव, दिनेश गोस्वामी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे. संगठन की आगामी बैठक 11 जनवरी, रविवार शाम 4 बजे निर्धारित की गई है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button