ChhattisgarhRegion

छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ ने गरीबों को गर्म कपड़े बांटे

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ, जिला बस्तर के द्वारा नगर के गरीब, बेसहारा और दीनहीन घूमन्तु परिवारों को शनिवार को गर्म कपड़े का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए नगर के दंतेश्वरी मंदिर, दलपत सागर, सिरासार चौक, जगन्नाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, संजय मार्केट, हाता ग्राउंड, गोल बाजार आदि स्थानों पर गरीब बेसहारा, एवं घूमन्तु परिवारों को गर्म कपड़े-कम्बल का वितरण किया गया। साथ ही महारानी अस्पताल में गांव के मरीज एवं उनके परिजनों को भी कंबल बांटा गया।
संघ के जिलाध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी ने बताया छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ प्रति वर्ष सामाजिक एवं जन सरोकार के विषयो पर हमेशा से ही सहभागी रहा है, और जरूरतमंद लोगों की मदद एवं सेवा में सदैव अग्रणी रहता है। संघ के द्वारा इस वर्ष ग्राम मांदर बाढ़ पीडि़तों को कपड़े, राशन एवं बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया था, इस के साथ ही हर साल ठण्ड में गरीबो का गर्म कपड़े, राशन सामग्री वितरण, शहर में स्वच्छता कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता रहा है। इसके अलावा प्रतिवर्ष बस्तर में विभिन्न क्षेत्रों में हुनूर मंद प्रतिभाओं का वृहद स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित $कर सम्मानित करता है। इस दौरान संघ के जिला सचिव नीलमणी साहू, जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अहीर, जिला संगठन मंत्री जगदीश यादव, जिला प्रचार सचिव सरोज सेठिया, ब्लाक अध्यक्ष सितेंद्र कुमार साहू सहित संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button