MiscellaneousNational
राजधानी दिल्ली पहली भारी बारिश में डूबी, खुली नगर निगमों की पोल

दिल्ली। देश की राजधानी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहली बारिश में डूब गई है। ये हाल तब है जब दिल्ली में मॉनसून की तैयारी साल के चालू होते ही यानी 6 महीने पहले से की जाती है। दिल्ली जैसे शहर में कई सारी एजेंसियों के ऊपर नालों और सीवर की साफ सफाई का जिम्मा है। ऐसी लगभग आधा दर्जन एजेंसियां हैं, जो दिल्लीएजेंसियों में दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी, नई दिल्ली नगर परिषद यानी एनडीएमसी के साथ ही पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्रधिकरण और बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई विभाग शामिल हैं।
