ChhattisgarhCrime

बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

Share

रायपुर । कोरबा से जयपुर जा रही एक यात्री बस आज कोरकोमा बताती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दरअसल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। इस हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद कुछ यात्री स्वयं ही बस से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कुछ यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। शेष यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button