ChhattisgarhCrimeRegion 
 बस चालक चला रहा था नशे में गाड़ी, अनियंत्रित होकर टकराई झाड़ी से, सभी यात्री सुरक्षित

अंबिकापुर। रायगढ़ से बिहार सासाराम जाने के लिए निकली बदन बस सर्विस के बस चालक ने ढाबे में बस रोककर शराब का सेवन करने के बाद गंतव्य स्थान के लिए निकले ही थे कि वह उस पर नियंत्रण खो बैठा और बस गंगापुर गांव के पास झाड़ी से जा टकराया। गनिमत यह रहा कि इस हादसे में सभी बस यात्री सुरक्षित है। बस में 100 यात्री शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
 
 





