ChhattisgarhCrime

दबंगों ने की किसान की जमीन हथियाने की कोशिश

Share

सूरजपुर। ग्राम बड़सरा निवासी 73 वर्षीय वृद्ध किसान छांगुर प्रसाद साहू ने गांव के दबंगों पर हमला करने की शिकायत एसएसपी से की। इसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग कर दोषियों पर कार्रवाही की मांग की है। छांगुर प्रसाद साहू ने बताया कि उनके नाम पर ग्राम बड़सरा में जमीन है। जिसका खसरा नंबर 1555/1, 1557/2, 1558, 1528/3 एवं 1529 राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। इस भूमि का सीमांकन भी कराया था। गांव के कुछ दबंग इस जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। 10 दिन पहले खेत जोतते समय विवाद हुआ था । इसके बाद 21 जुलाई को उन पर हमला किया गया।
जब वह खेत में खाद डाल रहे थे। तभी भाजपा नेता के इशारे पर सुशील साहू, रामप्रसाद साहू, दीपेश साहू, राजकुमार और अन्य लोग लाठी, डंडा और टांगी लेकर पहुंचे। दीपेश ने टांगी से हमला कर दिया इससे उसकी बाएं हाथ की उंगली काट गई। अन्य लोगों ने लाठियों से बेहोश होते तक पीटा। परिजनों के चिल्लाने पर हमलावर भाग खड़े हुए। .

छांगुर साहू ने भैयाथान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल और फिर बैकुंठपुर अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज हुआ। ग्राम सचिव सेवक साहू सरकारी पद पर रहते हुए हमले में शामिल है। झिलमिली थाना प्रभारी नसीमुद्दीन ने कहा कि प्रार्थी छांगुर साहू की शिकायत पर अपराध कायम किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button