ChhattisgarhRegion

ब्रेक परीक्षण का परिणाम उच्च सटीकता एवं परिशुद्धता पूर्ण होगा – मंडल रेल प्रबंधक

Share


रायपुर। मंडल रेल प्रबंधक रायपुर ने आर.ओ.एच. डिपो, पी.पी. यार्ड के विभिन्न अनुभागों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पी.पी. यार्ड, भिलाई में कंप्यूटरीकृत सिंगल वैगन टेस्ट रिग एवं कंप्यूटरीकृत रेक टेस्ट रिग के माध्यम से किए जाने वाले एयर ब्रेक परीक्षण कार्य का अवलोकन एवं शुभारंभ किया गया।
आर.ओ.एच. एवं यार्ड परीक्षण अनुसूची के दौरान एयर ब्रेक परीक्षण कार्य सबसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यों में से एक है। यह प्रणाली परंपरागत पद्धति की तुलना में पूर्णत: स्वचालित है, जिससे दोषों की आसान एवं त्वरित पहचान संभव होती है। इसके परिणामस्वरूप बहुमूल्य समय की बचत होती है तथा डिजिटल रिकॉर्ड उपलब्ध होते हैं, जिन्हें किसी भी समय देखा जा सकता है।इसके अतिरिक्त, परीक्षणों के बीच तैयारी समय नगण्य होता है, उच्च सटीकता एवं परिशुद्धता प्राप्त होती है तथा मानव त्रुटि का पूर्णत: उन्मूलन सुनिश्चित होता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button