ब्राह्मण समाज ने IAS अधिकारी के कृत्य को बताया अस्वीकार्य

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में जिला पंचायत के सीईओ (IAS) गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने और बुजुर्ग पुजारी को उठक-बैठक करवाने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया गया है कि युवक और पंडित कैलाश मिश्र नर्मदा नदी से दूर पेशाब कर रहे थे, तभी IAS अधिकारी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। ब्राह्मण समाज ने इस व्यवहार को प्रशासनिक मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और आक्रोश जताया। समाज ने कहा कि पुजारी केवल पूजा के लिए कुछ फीट भूमि मांगने आए थे, कोई राजनीतिक या विशेषाधिकार की मांग नहीं थी। इस घटना ने प्रशासनिक संवेदनहीनता और जवाबदेही की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्राह्मण समाज और जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे समाज के सम्मान और अधिकारों के लिए स्पष्ट रूप से आवाज उठाएं, क्योंकि पद से अधिक महत्वपूर्ण समाज का स्वाभिमान है।







