ChhattisgarhRegionSports

राजधानी में 3 व 4 जनवरी को होगा बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग तथा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप

Share


रायपुर। जवाहर लाल सोनी की स्मृति में 3 एवं 4 जनवरी को बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं छग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बॉडी बिल्डिंग और स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन बुद्धेश्वर मंदिर भवन बूढ़ा तालाब रायपुर में किया जा रहा है। सभी खिलाड़ीयो को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मानिक ताम्रकार एवं छग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतलेश पटेल ने बताया कि 3 जनवरी को पावर लिफ्टिंग दिन में एवं रात में मि रायपुर बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता होगी। 4 जनवरी को छग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और द्वितीय मि छग बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता होगी। छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन रू के अध्यक्ष दुर्गेश साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 2 लाख से अधिक इनामी राशि दिया जाएगा। वूमेन मिस छग के प्रथम को 15000, द्वितीय को 10000, तृतीय को 5000 कैश इनाम दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता छग में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए इतनी अधिक राशि रखा गया है। छग में अब तक का सबसे बड़ी इनामी राशि है। पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 12 से 15 फरवरी को कलकत्ता में आयोजित नेशनल चैंपियशिप में भाग लेंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button