इंद्रावती नदी में दो दिन पहले मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत इंद्रावती नदी में दो दिन पहले मिले महिला के शव की शिनाख्त मंगलवार को हुई, मृतिका पथरागुड़ा निवासी संगीता के रूप में हुई है। जो कुछ वर्ष तक मेकॉज में स्टाफ नर्स के पद में काम भी कर चुकी है, साथ ही मानसिक तनाव के चलते नौकरी छोड़ दी थी।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार पथरागुड़ा मानसिंह गली निवासी संगीता कश्यप 32 वर्ष जो नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कुछ वर्षों तक स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ थी। लेकिन कुछ दिन बाद अचानक से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नौकरी छोड़ दी। रोजाना की तरह 11 जनवरी की दोपहर को अपने घर से पैदल घूमने निकली, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई, परिजनों ने काफी खोजबीन की, उसका कहीं भी पता नहीं चला, वहीं पुलिस पांच दिनों से लापता अंश के शव की खोजबीन करने के दौरान एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। जब परिजनों ने इस मामले को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो बताया कि एक महिला का शव मिला है, परिजनों ने शव की शिनाख्त संगीता के रूप में की। कोतवाली पुलिस ने आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।







