तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश का मिला शव
बीजापुर। तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश का शव शुक्रवार को एक ठेकेदार के परिसर में स्थित सैप्टिक टैंक मेें मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से अपने घर से लापता था। उनके बड़े यूकेश चंद्राकर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि मुकेश का तीनों मोबाईल नंबर बंद बता रहा है।
मुकेश के भाई के शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पतासाजी प्रारंभ की और आज शाम एक ठेकेदार के परिसर में स्थित सैप्टिक टैंक से शव बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मुकेश चंद्राकर ने एनडीटीवी में खबर चलाया था कि गंगालूर से नेलसनार तक 45 किलोमीटर की करोड़ों की लागत से बन रहे सड़क में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।